तीन एआरटीओ सहित निजी एजेंट एसीबी के जाल में

2 हजार रुपए की रिश्वत लेना पडा महंगा

पुसद /दि.17– दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय यवतमाल के तीन सहायक मोटार वाहन निरीक्षक सहित एक निजी एजेंट को यवतमाल एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. शुक्रवार को पुसद में वसंत नगर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई से हडकंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक सूरज गोपाल बाहिते (32), मयूर सुधाकर मेहकरे (30), बीभिषण शिवाजी जाधव (30) यह तीनों अधिकारी यवतमाल के उपप्रादेशिक परिवहन कार्यालय में सहायक मोटार वाहन निरीक्षक पद पर कार्यरत है तथा बलदेव नारायण राठोड (29) नामक युवक निजी एजेंट है. शिकायतकर्ता महिला सरकार मान्य ड्राइविंग स्कूल की संचालिका है. 7 मई को शिविर के दौरान तीन आरटीओ अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की, ऐसी शिकायत एसीबी कार्यालय में दर्ज हुई थी. लिखित शिकायत के आधार पर शुक्रवार को पंचों के समस्य जांच की गई. इसमें शिकायतकर्ता को नियमित लाईसेंस देने के लिए निजी एजेंट के माध्यम से अधिकृत शासकीय चालान के अलावा प्रत्येक आवेदन के पीछे 200 रुपए की मांग कर रिश्वत स्वीकारना मंजूर किया. शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान 2 हजार रुपए की रिश्वत बलदेव राठोड के जरिए शिकायतकर्ता से लेते समय रंगेहाथ पकड लिया गया.
* इन लोगों ने की कार्रवाई
यह कार्रवाई अमरावती एसीबी के अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचींद्र शिंदे, पुलिस उपअधीक्षक उत्तम नामवाडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक अर्जुन घनवट, मनोज पोरके, अतुल मते, अब्दुल वसीम, सुधीर कांबले, सचिन भोयर, राकेश सावसाकडे, सूरज मेश्राम, सरिता राठोड, अतुल नागमोते आदि ने की.

Back to top button