सातेगांव में युवक ने लगाई फांसी

रहीमापुर थाना क्षेत्र की घटना

रहीमापुर /दि.17– अंजनगांव सुर्जी तहसील के सातेगांव के मुख्य चौराहे पर पेड पर फांसी लगाकर एक 35 वर्षीय युवक ने गुरुवार 15 मई की रात 9 बजे के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम अतुल नामदेवराव पातोंड है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अतुल पातोंड के पास दो एकड खेती है. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. उसके पीछे माता-पिता, भाई और दो विवाहित बहन है. पुलिस पाटिल वैशाली शेलके की जानकारी पर रहीमापुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. सातेगांव में एक सप्ताह में दो युवकों द्वारा आत्महत्या किये जाने से खलबली मच गई है.

Back to top button