साहित्य की तोडफोड कर नकद राशि चुराई

अंजनगांव सुर्जी /दि.17 – शहर के मालीपुरा के एक घर में घुसकर नकद 35 हजार रुपए चुरा लिये और एलईडी टीवी व घडी सहित न्य साहित्य की तोडफोड कर साढे दस हजार रुपए का नुकसान किया. यह घटना गुरुवार 15 मई को उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मोहन वासुदेव पांढरकर (39) नामक युवक अपने परिवार के साथ घर को ताला लगाकर ससुराल गया था. इस दौरान शातीर चोर ने घर का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में से नकद 35 हजार रुपए उडा लिये. साथ ही एलईडी टीवी, घडी और लाइट की तोडफोड कर 10 हजार 500 रुपए का नुकसान किया. शिकायत के आधार पर अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.