यात्री वाहन का टायर फटने से हुई दुर्घटना में 7 घायल

जसापुर फाटा के पास मोड पर हुआ हादसा

दर्यापुर /दि.17– बारातियों को अमरावती लेकर जाते समय मैक्जिमो वाहन का टायर फूट गया. टायर फटने के बाद यह वाहन पलटी हो गया. इस दुर्घटना में 7 महिला सहित 4 वर्षीय बालक जख्मी हो गया. यह घटना शुक्रवार 16 मई की सुबह 10.30 बजे के दौरान दर्यापुर से अमरावती मार्ग के जसापुर फाटे के पास मोड पर घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में घायलों के नाम नरदोडा ग्राम निवासी स्वाति भूषण वंजारी (27), सक्षम भूषण वंजारी (4), भामोद निवासी कांता वसंत शिरसाठ (68)े, सांगलुद निवासी शकुंतला देविदास ठोमरे (66), गायवाडी निवासी सूर्यकांता सूखदेव वानखडे (50), रमा रमेश प्रभे (60), शिवर निवासी राजकन्या दुर्योधन भटकर (55) और भामोद निवासी पंचफुला देविदास आठवले (67) है. बताया जाता है कि, दर्यापुर तहसील के रामतीर्थ ग्राम निवासी दूल्हे के घर से एमएच-27/बीई-8129 क्रमांक के मैक्जिमों वाहन से महिला बाराती दर्यापुर-खोलापुर मार्ग से अमरावती विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जसापुर भडांगे फाटे के पास वाहन का टायर फूट गया और वाहन पलटी हो गया. दुर्घटना के बाद मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे लगने से कुछ समय के लिए यातायात ठप हो गया. सभी घायलों को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस दुर्घटना में स्वाति वंजारी नामक महिला गंभीर रुप से घायल बतायी जाती है.

Back to top button