लोटस इंग्लिश स्कूल के छात्रों की शानदार सफलता
मेधावी छात्रों का किया सत्कार

अमरावती/दि.17-श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तथा श्याम नगर स्थित लोटस इंग्लिश स्कूल एन्ड जूनियर सायंस कॉलेज के छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. स्कूल की ओर से मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सत्कार किया गया. स्कूल की आयुषी राजेश शुक्ला ने 91.60 फीसदी अंक प्राप्त किए. तथा अक्षद अमितकुमार पटेल ने 85.40, वेदांत संदिप अडमाची 85.20, मनीष कासदेकर 82.60, रोमन कालीवाले 81.40, चैतन्य बेलसरे 80.20, गोविंद भिलावेकर 79.80, रक्षा सिल्वे 75.40, जैद कालीवाले 75.20, अयान खान 72.80, कुलदीप इंगले 72.20, श्रद्धा पसारे 72, आदेश उईके 71 और वंश खडसे ने 70.20 फीसदी अंक प्राप्त किए है. सफलता प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं का ट्रस्ट के पदाधिकारियों, मुख्याध्यापिका अर्चना साखरकर एवं सभी शिक्षकों ने अभिनंदन कर उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.