किसान की बेटी कृतिका को 94 फिसड्डी अंक
इंजीनियर बनना चाहती है यह होनहार छात्रा

अमरावती /दि.17– हाल ही मेें घोषित हुए 10वीं कक्षा के परीक्षाफल में भातकुली तहसील के सायत शलाका विद्या मंदिर की कृतिका शिरभाते जो कि किसान प्रदीप शिरभाते की पुत्री है, ने कक्षा दसवीं के परिणाम में 94 फिसदी अंक हासिल कर न की अपना बल्कि समूचे सायत परिसर सहित स्कूल और अपने माता-पिता सहित परिजनों का भी नाम रोशन किया. कृतिका शिरभाते का सपना इंजीनियर बनने का है. भातकुली तहसील के गनोजा देवी निवासी कृतिका शिरभाते अपनी इस सफलता का श्रेय शलाका स्कूल के सभी शिक्षकों सहित अपने माता-पिता और अमरावती के मामा विनोद कपिले परिवार को देती है.