जि.प. उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल का परीक्षा फल 95.45 फीसद
छात्राओं ने हासिल की शानदार सफलता

अमरावती/दि.17-स्थानीय जि.प.उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल, कॅम्प अमरावती की छात्राओं ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है. हर साल की तरह इस साल भी शानदार नतीजे रहे. मार्च 2025 दसवी की परीक्षा में 45 छात्राएं प्रविष्ठ हुई थी. इनमें से 43 छात्राएं उत्तीर्ण हुई है. स्कूल का परीक्षा फल 95.45 फीसद रहा. आमेना फातेमा ने 85.80 फीसदी अंक प्राप्त किए. तथा अरीबा फातेमा 84.40, रूमैसा सहर 81.20, अनाबिया तंजील ने 81.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. इसी प्रकार 12 वी बोर्ड परीक्षा में तहुरा यामीन ने 78.83 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम और नाहीद तबस्सुम ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
इस वर्ष 10 वी कक्षा से 7 छात्राओं ने प्रविण्य प्राप्त किया. उसी प्रकार 10 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. शाला के मुख्याध्यापक मोहम्मद साबीर तथा शिक्षक वर्ग में जाहेद, फहेमिदा, मोहसीन, शाहीना, शकीला, यावर इन शिक्षकों ने छात्राओं के घर जाकर पुष्प गुच्छ देकर उनका सत्कार किया. इस मौके पर छात्राओं के परिजन उपस्थित थे. ज्ञात रहे कि इस वर्ष स्थानीय मौलाना आजाद शैक्षणिक संस्था की सहायता से नई स्कूल बस उपलब्ध कराई गई. शाला में नए प्रवेश किए जा रहे है. इस वर्ष भी शाला 7 विद्यार्थी विभागीय क्रीडा स्पर्धा के लिये चुने गए.