नांदगांव तहसील में केला और नीबू की फसलों को भारी नुकसान

बेमौसम बारिश से माहुली चोर परिसर के किसानों को भारी क्षति

नांदगांव खंडेश्वर/दि.17 – तहसील के माहुली चोर क्षेत्र में गुरुवार को शाम करीब 4 बजे आई तूफानी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण यहां के कई किसानों के केले और नींबू के बागानों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों पर आर्थिक संकट आ पडा है. इस आपदा से किसान अंकुश झंझाट को बिक्री के लिए तैयार केले की फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ है. पूरी फसल जमीन पर गिर जाने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह विपीन काकड़े, उमेश तिखीले और अन्य कुछ किसानों के नींबू के पेड़ों को भी भारी क्षति पहुंची है. कई पेड़ टूट कर गिर गए हैं और फलों की भारी मात्रा में गिरावट हुई है.
अचानक आई तेज आंधी से तिवसा तहसील के निम्भोरा से डेहनी सड़क पर कृषि को भारी नुकसान हुआ है. मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण मार्ग पर लगे कई पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए. दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया हालांकि, नागरिकों की मदद से सड़क पर गिरे पेड़ों को हटा दिया गया और सड़क को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया. सौभाग्यवश, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

* अनेक मकान हो गए क्षतिग्रस्त
नुकसान सिर्फ खेती तक ही सीमित नहीं रहा, कुछ किसानों के घरों की टीन की छतें भी उड़ गई हैं. इस तूफान ने पूरे क्षेत्र में भय का वातावरण बना दिया है. इस आपदा के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है और सरकार से तुरंत पंचनामा कर उचित मुआवजा देने की जोरदार मांग की जा रही है. खेती एक ऐसा व्यवसाय है जो प्राकृतिक आपदाओं की छाया में चलता है. जब तक फसल बाजार में बिक नहीं जाती और उसका मूल्य किसान को नहीं मिलता, तब तक आय की कोई निश्चितता नहीं होती. इसलिए ऐसे समय में सरकार का किसानों के साथ खड़ा रहन्ना अत्यंत आवश्यक है.

Back to top button