बर्‍हाणपुर की जिला परिषद शाला उत्कृष्ट परसबाग के लिए सम्मानित

सीईओ के हाथों हुआ सम्मान

मोर्शी/दि.17-तहसील के बर्‍हाणपुर के जिला परिषद शाला को वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट शालेय परसबाग निर्मिती स्पर्धा में तहसील स्तर पर स्थान प्राप्त करने पर जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्र के हाथों सम्मानित किया गया. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्रों को शालेय पोषण आहार में पोषणयुक्त सब्जियां उपलब्ध हो और छात्रों का उत्कृष्ट पोषण होने के दृष्टिकोन से सरकार की ओर से शाला स्तर पर उत्कृष्ट परसबाग निर्मिती स्पर्धा आयोजित की गई थी. स्पर्धा का मूल्यमापन होकर स्कूलों का स्थान निश्चित किया गया. जिसमें मोर्शी तहसील के रिद्धपुर केंद्र अंतर्गत जिला परिषद प्राथमिक शाला, बर्‍हाणपुर स्कूल को उत्कृष्ट परसबाग निर्मिती स्पर्धा में तहसील स्तरपर प्रोत्साहन पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 9 मई को श्री शिवाजी माध्यमिक शाला मोर्शी के सभागृह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सीईओ संजीता मोहपात्र के हाथों सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, गट विकास अधिकारी उज्वला ढोले, गटशिक्षाधिकारी अविनाश उसगांवकर, शिक्षा विस्तार अधिकारी ज्ञानेश्वर गायकवाड, केंद्र प्रमुख कल्पना विंचुरकर, मनोज वांगे, प्रदीप लोखंडे, सुरेंद्र वानखडे आदि की उपस्थिति में स्कूल के मुख्याध्यापक डॉ. निलेशकुमार इंगोले को सम्मानचिह्न, पुष्पगुच्छ व दो हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर जिला परिषद शाला बर्‍हाणपुर के सभी विद्यार्थी, अभिभावक, शाला व्यवस्थापन समिति व शिक्षकों का अभिनंदन किया गया.

Back to top button