श्री संत गाडगे बाबा विद्यालय की शानदार सफलता
10 वी बोर्ड का परिक्षा परिणाम 92%

अमरावती /दि.17– स्थानीय राष्ट्रीय शिक्षण प्रसारक मंडल द्बारा संचालित श्री संत गाडगे बाबा माध्यमिक विद्यालय महेंद्र कॉलोनी के विद्यार्थीयों ने 10 वी बोर्ड की परिक्षा मे शानदार सफलता हासिल की है जिसमे स्कुल का परिक्षा परिणाम 92% रहा.
इस साल 37 विद्यार्थीयों ने 10 वी बोर्ड की परिक्षा दी थी. जिसमें आयेशा गफ्फार फारूखी ने 84.4%अंक लेकर प्रथम तथा वैष्णवी कांबरकर ने 81% अंक लेकर द्बितीय तथा सजरीन रफीक शेेख. ने 80.40%अंक हासिल कर तृतीय क्रमांक प्राप्त किया है वही अक्षरा तंतरपाले ने 78.80%, खुशनुमा शेख अहमद ने 78.80% अंक हासिल किए. इन सभी सफल विद्यार्थीयों के घर भेट देकर शाला मुख्याध्यापक आर. जी. पठान, प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका उर्मिला डोंगरे, सहायक शिक्षिका वंदना औरंगपुरे, गजानन ठाकरे, पुरूषोत्तम करसकार, अश्विनी थुल ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.