खरीददार व मापारी कामगार को मंडी प्रशासन ने जारी किया ‘शोकॉज’
70 बोरे सोयाबीन की गेट पास पर 86 कट्टे मातेरा मंडी से बाहर निकालने का कर रहे थे प्रयास

अमरावती/दि.17 – स्थानीय फसल मंडी में कल 16 मई को जावक गेट पर एक मालवाहक वाहन के जरिए 70 बोरे सोयाबीन के नाम पर कुल 86 कट्टे मातेरा बाहर निकालने का मामला पकडा गया. इस समय जावक गेट पर बाजार समिति के निरीक्षकों द्वारा जांच-पडताल किए जाते ही खरीददार अविनाश ट्रेडर्स के संचालक अविनाश श्रीराम लव्हाले व मापारी कामगार स्वप्निल काले वहां से भाग निकले थे. जिनके नाम पर अब मंडी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ‘शोकॉज’ की नोटिस जारी की है और संबंधितों की ओर से तीन दिन के भीतर समाधानकारक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने की बात भी नोटिस में कही गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक फसल मंडी की इमारत (ड) स्थित दुकान क्रमांक 5 में अविनाश ट्रेडर्स नामक खरीददार फर्म चलानेवाले अविनाश श्रीराम लव्हाले ने 70 बोरे सोयाबीन फसल मंडी से बाहर ले जाने हेतु गेट पास तैयार की थी और वाहन क्रमांक एमएच-21/एक्स-4898 में माल लादकर उसे बाहर ले जाने का प्रयास किया. इस वाहन की बाजार समिति के निरीक्षकों द्वारा जावक गेट पर जांच-पडताल की गई तो उस वाहन में 70 बोरे सोयाबीन की बजाए 35 कट्टे सोयाबीन, 37 कट्टे तुअर व 14 कट्टे हरभरा ऐसे कुल 86 कट्टे मातेरा रहने की जानकारी सामने आई. जिसके चलते इस कृषि उपज को जब्त करते हुए पंचनामा किया गया. वहीं इस दौरान खरीददार अविनाश लव्हाले व स्वप्निल काले मौके से फरार हो गए. जिनके नाम पर अब फसल मंडी प्रशासन द्वारा शोकॉज नोटिस जारी की गई है. जिसके तहत अविनाश लव्हाले को जारी की गई नोटिस में उन्हें इमारत-ड में आवंटित की गई दुकान क्रमांक 5 को जब्त करने व धान्य खरीदी लाईसेंस को निलंबित करने तथा मापारी स्वप्निल काले को मापारी लाईसेंस निलंबित करने के संदर्भ में शोकॉज नोटिस दी गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, यदि संबंधितों द्वारा तीन दिन के भीतर समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया तो मंडी प्रशासन द्वारा एक्स पार्टी तत्व पर निर्णय लिया जाएगा.