स्नेहा सारडा की शानदार सफलता

अमरावती/दि.17-भंवरीलाल सामरा हाईस्कूल की अमरावती की होनहार छात्रा, एवं स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित नरेश फटाका भंडार के संचालक नरेश घनश्यामदास सारडा की भतीजी तथा स्व. राजेश (पप्पू) सारडा की सुपुत्री स्नेहा उर्फ नेतल ने सादगीपूर्ण माहौल में रहकर, घर के दैनंदिन कार्य में अपनी मां का लगातार हाथ बंटाते हुए पढ़ाई में रुचि लेकर लक्ष की और बढ़ते हुए 93.4 फीसद अंक हासिल कर एसएससी परीक्षा 2025 उत्तीर्ण की है.
इस शानदार उपलब्धि के साथ परिवार का नाम रोशन करने के लिए स्नेहा उर्फ नेतल का हार्दिक अभिनंदन एवं आगे के उज्वल भविष्य के लिए भावभीनी शुभकामनाएं दी जा रही है.. स्नेहा उर्फ नेतल ने अपनी इस सफलता का श्रेय दादीजी पुष्पादेवी, माँ शारदा, चाची ललिता एवं गुरुजनों को दिया है. स्नेहा के साथ सारडा परिवार को बधाई देने हेतु आत्मजनों का निवास स्थान सारडा बिल्डिंग में तांता लगा हुआ है. सभी ओर स्नेहा के अथक प्रयास की भुरी भुरी प्रशंसा हो रही है.

Back to top button