भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भिलावेकर का धारणी में भव्य स्वागत

धारणी/दि.17-भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर का धारणी नगरी में आगमन होने पर उनका भव्य दिव्य स्वागत सत्कार किया गया. प्रदेश ओबीसी आघाडी के उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे की मुख्य उपस्थिति व धारणी के पूर्व तहसील अध्यक्ष की उपस्थिति में सत्कार कार्यक्रम का दिव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य तथा पूर्व तहसील अध्यक्ष सदाशिव खडके, एड. मोहनकुमार गंगाराडे, सुशील गुप्ता, श्याम गंगराडे, सुधाकर पकडे, बाबुलाल मावस्कर, दिलीप वसू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयोजक रतन परिहार, पूर्व पं.सदस्य रामकिसन बेठेकर, महारष्ट्र प्रदेश ओ.बी.सी.आघाडी के सदस्य, गोपाल राठोड, लक्ष्मण जांबेकर, सुहास सालफले, रवि नवलाखे, मनीष पांडे, महिला मोर्चा आघाडी, धारणी की अध्यक्ष दुर्गा बिसंदरे, तथा चिखलदरा महिला मोर्चा आघाडी की अध्यक्ष सरिका पाटणकर, जया खंडारे सहित कार्यकर्ता बडी संख्या में सत्कार समरोह में उपस्थित थे. सभी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का आयोजन पूर्व तहसील अध्यक्ष शहर मंडल श्याम गंगराडे एवं ग्रामीण मंडल के पूर्व तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण जाम्बेकर ने किया.

Back to top button