बडनेरा रेल्वे स्टेशन से मां और बेटी लापता

अमरावती /दि.19– बडनेरा रेल्वे स्टेशन से मां के साथ 4 साल की बेटी लापता होने की घटना प्रकाश में आयी है. अमरावती सहित नागपुर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. लापता महिला का नाम नरखेड तहसील के मोहाड ग्राम निवासी पूजा राहूल बेले (22) और 4 साल की बालिका है.
जानकारी के मुताबिक पूजा के पति राहुल बेले ने अपनी पत्नी और बेटी को 9 मई को वरुड रेल्वे स्टेशन से बडनेरा-नरखेड ट्रेन में बैठाया था. दोपहर 3.30 बजे के दौरान बेटी पत्नी और बेटी बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने के बाद पत्नी ने पति को फोन कर बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने की जानकारी दी. पश्चात उसका मोबाइल बंद हो गया. पति राहुल ने उसे लगातार फोन करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था. दूसरे दिन भी पत्नी का मोबाइल बंद आने से पति और परिवार के सदस्य भयभीत हो गये. 11 से 4 बजे के दौरान पत्नी ने पति को फोन किया और घरेलू सामान लेकर अमरावती बुलाया. पश्चात कुछ समय के बाद पति ने पत्नी को फोन किया, तो मोबाइल बंद था. इस कारण वह पूजा को लगातार फोन करता रहा, लेकिन मोबाइल बंद आने से पत्नी और छोटी बेटी कहा है, उनके साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ, ऐसे अनेक विचार पति के दिल में घुम रहे थे. इस कारण राहुल बेले ने 15 मई को नरखेड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. उस आधार पर पुलिस ने पत्नी और उसकी बेटी लापता होने की शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की है. साथ ही रेल्वे पुलिस व अन्य जिलों के पुलिस स्टेशन में यह जानकारी दी गई है. अमरावती पुलिस भी महिला और उसकी बेटी की तलाश कर रही है.

Back to top button