तिवसा में जहर गटककर प्रेमी युगल के खुदकुशी का प्रयास
तीन दिन से लापता थे दोनों प्रेमी, हालत गंभीर

* कृष्णाई पेट्रोलियम के सामने जिर्ण इमारत में बेहोशी की अवस्था में पाये गये
तिवसा /दि.19– तिवसा तहसील के एक प्रेमी युगल तीन दिन से लापता थे. रविवार 18 मई की सुबह 9 बजे राष्ट्रीय महामार्ग के कृष्णाई पेट्रोलियम के सामने एक जिर्ण इमारत में यह युगल बेहोशी की अवस्था में मिले. उन्होंने जहर गटककर खुदकुशी का प्रयास किया था. यह बात परिसर के कुछ किसानों के ध्यान में आने के बाद उन्होंने कृष्णाई पेट्रोलियम के संचालक व अखिल भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष भाई भूषण यावले को दी. उन्होंने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर 108 रुग्णवाहिका से संपर्क किया और पुलिस की सहायता से दोनों को तिवसा उपजिला अस्पताल में भर्ती किया.
जानकारी के मुताबिक इस प्रेमी युगल ने युवक की शिनाख्त तलेगांव ठाकुर निवासी गजानन बाबाराव ठोंबरे (30) के रुप में हुई है. युवती आदिवासी समाज की नाबालिग बतायी जाती है. दोनों पिछले तीन दिनों से लापता थे. उनके लापता होने की शिकायत रिश्तेदारों ने तिवसा थाने में दर्ज की थी. घटनास्थल पर उनके पास तेल, साबून, ट्यूथ पेस्ट, ब्रश जैसी वस्तु और ठोंबरे की नई दुपहिया बरामद हुई है. इसलिए आत्महत्या के लिए उन्होंने यह जगह नियुक्त की रहने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस संपूर्ण घटनाक्रम में भाई भूषण यावले के साथ गणेश कोयरे और किरण ठाकुर ने भी सहायता करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके प्रयासों के कारण दोनों की जान बच पायी. फिलहाल उन पर तिवसा उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है. युवक की हालत चिंताजनक रहने से उसे अमरावती रेफर किया गया है. नाबालिग युवती 16 मई से घर से लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने तिवसा थाने में दर्ज की थी. मामले की जांच तिवसा पुलिस आगे कर रही है.