शहर राकांपा की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

33 उपाध्यक्ष, 57 सचिव, 38 संगठन सचिव, 62 महासचिव व 10 कार्यकारिणी सदस्यों का समावेश

अमरावती /दि.19– अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को संगठनात्मक रुप से मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को काम पर लगाने हेतु अजीत पवार गुट वाली राकांपा के शहर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन गत रोज आयोजित किया गया था. संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित प्रांगण पर नवनिर्मित सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में अमरावती शहर राकांपा की जम्बो कार्यकारिणी गठित किए जाने की घोषणा भी की गई. इस कार्यकारिणी में 33 उपाध्यक्षों, 57 सचिवों, 38 संगठन सचिवों, 62 महासचिवों व 10 कार्यकारिणी सदस्यों का समावेश किया गया है. साथ ही इस अवसर पर अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके तथा विधायक सुलभा खोडके ने भी मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी के उपस्थित पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया.
राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व डेप्युटी सीएम अजीत पवार एवं पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे के आदेश से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक संजय खोडके के मार्गदर्शन में गठित राकांपा की शहर कार्यकारिणी में प्रशांत डवरे को शहराध्यक्ष व अविनाश मार्डीकर को शहर प्रवक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही पार्टी कार्यकारिणी में कुछ छिटपूट बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. जिसके तहत उपाध्यक्ष पद पर भोजराज काले, जितेंद्रसिंह ठाकुर, ओमप्रकाश चर्जन, रतन डेंडुले, सपना ठाकुर, भूषण बनसोड, मनीष बजाज, के. टी. गावंडे, संजय तायवाडे, पप्पूसेठ खत्री, पुरुषोत्तम राणे, अजय दातेराव, राजाभाऊ चौधरी, शरद जवंजाल, प्रवीण आकोडे, वासुदेव वानखडे, मजहर अली मुजफ्फर अली, काझी खालीद अली, नदीममुल्ला नजीरमुल्ला, अशफाक अहमद शेख चुन्नू, जवाहर व्यास, मोहम्मद अबरार साबीर, एड. सुनील गोले, दीपक जाधव, श्रीकांत झंवर, मनीष देशमुख, छबू मातकर, अलका कोकाटे, बालासाहेब मार्डीकर, विनोद गुडधे, अण्णाभाऊ बांगल, जयश्री मोरे व प्रताप देशमुख का चयन किया गया.
इसके अलावा अमरावती शहर महासचिव पद पर बालासाहेब तुरखेडे, बालासाहेब देशमुख, बालासाहेब होले, संजय कुकरेजा, जयंत हरणे, डॉ. श्याम दलवी, डॉ. विजय कलंबे, शिवाजी निबर्ते. किशोर देशमुख, समीर देशमुख, राजू जैन, दादाराव कलाने, गजेंद्र तिडके, आशीष डुकरे, डॉ. प्रभाकर राणे, अजय देशमुख, प्रवीण महल्ले, एड. विनोद नागपुरे, शरद बंड, संजय महाजन, रघुनाथ पवार, दिनेश देशमुख, शिवाजी डोंगरे, वईद शहा न्याय शहा, शेख मुख्तार शेखर मुसा, सुरेश वानखडे, प्रमोद महल्ले, अजय कोडपकर, नीलेश ठाकरे, विजय शिरभाते, अमीत तुपडकर, सचिन राहाटे, विष्णुपंत कांबे, शैलेश अमृते, सुरेश चौधरी, पाप चंदेल, जयंत बंदीवाले, मिलिंद देशमुख, विनोद राठी, धनंजय माहुलकर, प्रवीण मेश्राम, रोहित सोमानी, डॉ. नितिन राऊत, धर्म गिरी, शिवपाल ठाकुर, योगिता गिरासे, अनुराधा बरडे, संपदा पासेबंद, अंजली चौधरी, अंजली केवले, माधुरी चव्हाण, राजेश चव्हाण, राजेश टाके, सचिन दलवी, पंकज कांडलकर, योगेश सवई, विजय सेदनी, किशोर भुयार, चेतन वाठोकर, शक्ति तिडके, शिवाजी चौधरी व नीलेश शर्मा की नियुक्ति की गई.
इसके साथ ही शहर सचिव पद पर आनंद वानखडे, प्रमोद इंगले, सुनील घोरमाले, प्रदीप साठे, विशाल तायडे, विशाल गुप्ता, रेहान सत्तार, सुनील वाकोडे, विजय आठवले, प्रदीप तायडे, प्रेमकुमार तिवारी, मनोहर राहाटे, हेमंत इंगोले, बिलाल खान, अरुण कडू, प्रवीण साहू, किशोर चव्हाण, आनंद देशमुख, भाऊ सगणे, राजेश उगले, मनीष बोदले, गजानन रोडे, अनिल काले, मोहम्मद मुश्ताक, अशोक बुराले, विशाल भगत, अनिल भागवतकर, नसीम उर्फ राजू पहेलवान, मोहम्मद सिद्दिकी, अनिल खंडारे, प्रा. जयंत शिरभाते, प्रवीण पारड, भैया पडोले, सतीश राऊत, मनोज चौधरी, प्रदीप चौधरी, नरसिंह यादव, गोवर्धन सगणे, अनिल गोयंका, अशोक अग्रवाल, पिंटू यादव, संजय यादव, विकास गावंडे, सतीश गोरे, राजू डिवरे, संजीवनी देशमुख, सुजाता बोबडे, आनंद वानखडे, प्रमोद इंगले, सुनील घोरमाडे, प्रदीप साठे, विशाल तायडे, विशाल गुप्ता, रेहान उजमा अब्दुल सत्तार, सुनील वाकोडे, विजय आठवले, प्रदीप तायडे, अरुण कडू, प्रवीण साहू, मनीष बोदले, गजानन रोडे, अनिल काले, विष्णु साबले, आशीष कपले, गणेश तंबोले, अनंत परिसे, स्मीत माथुरकर, दिनकर मोरखडे, जुम्मा हसन नंदावाले, मो. फारुख अ. बशीर तथा अमन बशीर की नियुक्ति की गई.
शहर राकांपा के इस सम्मेलन में पार्टी के प्रभाग अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई. इसके तहत प्रभाग क्रमांक 1 रहाटगांव के अध्यक्ष पद पर गुड्डू धर्माले, प्रभाग क्रमांक 2 संत गाडगेबाबा के अध्यक्ष पद पर राजू खोरगडे, प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी के अध्यक्ष पद पर बंडू देशमुख, प्रभाग क्रमांक 4 जमील कॉलोनी के अध्यक्ष पद पर मो. साजीद मो. अजीज, प्रभाग क्रमांक 5 महेंद्र कॉलनी के अध्यक्ष पद पर भागवत निंभोरकर, प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर के अध्यक्ष पद पर प्रवीण भोरे, प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम के अध्यक्ष पद पर आनंद मिश्राम, प्रभाग क्रमांक 8 जोग स्टेडियम के अध्यक्ष पद पर नीलेश मोरेश्वर, प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ -वडाली के अध्यक्ष पद पर दिलीप धोटे, प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा-भीमटेकडी के अध्यक्ष पद पर संदीप मामा आवारे, प्रभाग क्रमांक 11 फ्रेजरपुरा के अध्यक्ष पद पर अमोल देशमुख, प्रभाग क्रमांक 12 रुक्मिनी नगर-स्वामी विवेकानंद कॉलोनी के अध्यक्ष पद पर अमोल देशमुख, प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ-गौरक्षण के अध्यक्ष पद पर महेश साहू, प्रभाग क्रमांक 14 जवाहर गेट-बुधवारा के अध्यक्ष पद पर सुनील महल्ले, प्रभाग क्रमांक 16 अलीम नगर के अध्यक्ष पद पर कलीम खान, प्रभाग क्रमांक 17 गडगडेश्वर के अध्यक्ष पद पर प्रा. डॉ. अजय बोंडे, प्रभाग क्रमांक 18 राजापेठ के अध्यक्ष पद पर गुलाब हजारे, प्रभाग क्रमांक 19 के अध्यक्ष पद पर विक्रमजीतसिंह नंदा, प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी के अध्यक्ष पद पर संजय मलनकर, प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा के अध्यक्ष पद पर मो. आसीफ तथा प्रभाग क्रमांक 22 नवीबस्ती बडेनरा के अध्यक्ष पद पर अमोल शेलके की नियुक्ति की गई है.
इसके अलावा अनुसूचित जाति व पिछडावर्गीय सेल के शहराध्यक्ष पद पर मंगेश मनोहरे, अन्य पिछडावर्गीय ओबीसी सेल के शहराध्यक्ष पद पर दिलीप शिरभाते, अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष पद पर साबीर खान हमजा खान व वीजेएनटी सेल के शहराध्यक्ष पद पर अविनाश बोबडे एवं भास्कर ढेवले (बडनेरा विभाग) की नियुक्ति की गई है.
* समाज के सभी घटकों को साथ लेकर चलने का प्रयास
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें विदर्भ क्षेत्र एवं प्रमुख तौर पर अमरावती संभाग की जवाबदारी सौंपी है. जिसके चलते उन्होंने हाल ही में विदर्भ क्षेत्र के सभी जिलों का दौरा करते हुए वहां के पदाधिकारियों व नागरिकों से संवाद साधकर उनकी समस्याएं जानी. प्रत्येक समाज के विकास से संबंधित विषय अलग-अलग है. ऐसे में विकास का ब्ल्यू प्रिंट व रोड मैप तैयार करते हुए कृति कार्यक्रम पर अमल करना है. विधायक खोडके के मुताबिक राकांपा नेता व डेप्युटी सीएम अजीत पवार के पास प्रत्येक समाज के विकास हेतु विजन है. ऐसे में समाज के प्रत्येक घटक को राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवाह के साथ जोडने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत पार्टी की संगठनात्मक संरचना में समाज के प्रत्येक घटक को स्थान दिया गया है. जिसके चलते प्रत्येक समाज की बडी ताकत राकांपा के साथ जुड गई है. जिसका परिणाम निश्चित तौर पर स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव में दिखाई देगा.

* राकांपा के बिना स्थापित नहीं हो सकती सत्ता
इस समय राकांपा की स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई राजनीतिक दलों ने स्थानीय स्तर पर अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी है. चुनाव में किसी अन्य दल के साथ युति करना है या अपने दम पर चुनाव लडना है, इसका निर्णय वरिष्ठ स्तर पर किया जाएगा. परंतु यह तो तय है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को साथ में लिए बिना महानगर पालिका में किसी की भी सत्ता स्थापित नहीं हो सकती. आज तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अमरावती मनपा के चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है और पार्टी ने अमरावती शहर को महापौर, उपमहापौर व स्थायी समिति सभापति भी दिए है. इसके अलावा पार्टी के नगरसेवकों को विभिन्न समितियों पर काम करने का अवसर भी मिला है. विधायक खोडके के मुताबिक इस समय अमरावती शहर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ एक बडा जनाधार जुडा हुआ है तथा समाज के सभी घटकों को न्याय देने के साथ ही उनके विकास के प्रश्नों को हल करने में भी राकांपा ने सक्षम भूमिका निभाई है. ऐसे में पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम अजीत पवार को साथ देने के लिए तथा अमरावती शहर में पार्टी की ताकत को बढाने हेतु अब सभी ने काम पर लग जाना चाहिए.

Back to top button