शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विशेष सभा
पूर्व विधायक बच्चू कडू की उपस्थिति में

* 5 जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि रहे उपस्थित
अमरावती/ दि. 19– स्थानीय पैराडाइज कॉलोनी स्थित इकरा कॉलेज ऑफ डिस्टंस एज्युकेशन में उच्च माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर संगठना महाराष्ट्र राज्य (उर्दू विभाग) की ओर से शिक्षकों की विविध समस्याओं को लेकर विशेष सभा का आयोजन पूर्व विधायक बच्च कडू की उपस्थिति किया गया था. इस विशेष सभा में 5 जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे.
सभा में शिक्षकों ने शासन द्बारा 14 अक्तूबर 2024 को जारी अंशत: अनुदानित शालाओं के बढाये गये चरण से संबंधित आदेश पर अब तक अमल न किए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया और अपनी मांगे पूर्व विधायक बच्चू कडू के समक्ष रखी. सभा में पूर्व विधायक बच्चू कडू ने शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे शिक्षकों की भावना सरकार तक पहुंचायेंगे और इस विषय को लेकर ठोस कार्रवाई करने के लिए प्रयास करेेंगे.
सभा का संचालन इमरान अहमद (कुरूम) ने किया व प्रस्तावना प्रा. विजय सातपुते ने की तथा आभार प्रा. मो. अकील आफताब ने माना. इस समय प्रा. अजीम (लोहारा), रिजवान सर (खामगांव), पंकज पेठे (दर्यापुर), तनवीर अहमद (अचलपुर), जावेद बेग, शाकीर सर, रिजवान काजी वसीम सर, नवेद साकीब सर , सै. जुबेर, मुदस्सीर सर, दानिश काजी सर, शमशेर पठान सर उपस्थित थे.