सातुर्णा परिसर में पानठेले से गांजे की बिक्री करने वाला गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के दल की कार्रवाई

अमरावती /दि.19– पानठेले से गांजे की बिक्री करने वाले कुख्यात अपराधी को क्राइम ब्रांच के दल ने शनिवार की रात सातुर्णा परिसर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 1.857 किलो गांजा व अन्य साहित्य सहित कुल 29 हजार 875 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सातुर्णा निवासी विक्की उर्फ सलीम उर्फ विक्रम किशोरसिंह ठाकुर 35 है.
जानकारी के मुताबिक विक्की कुख्यात अपराधी है. कुछ माह से उसने सातुर्णा में पानटपरी लगाई है. लेकिन इस पानठेले से वह खुलेआम गांजा बिक्री करता रहने से पानठेले पर ग्राहकों की काफी भीड रहती है. शनिवार की रात क्राइम ब्रांच का दल राजापेठ थाना क्षेत्र में गश्त पर था, तब विक्की ठाकुर पानठेले से खुलेआम गांजे की बिक्री करता रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने उसके पानठेले पर छापा मारा. पानठेले का जायजा किया, तब एक बोरे में 1 किलो 857 ग्राम गांजा और अन्य साहित्य सहित कुल 29 हजार 875 रुपए का माल बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक निरीक्षक योगेश इंगले, युसूफ सौदागर, विनय मोहोड, छोटेलाल यादव, अजय मिश्रा, सुधीर गुडधे, विजय बोराडे, संजय भारसाकले, नईम बेग, आशीष डवले, रंजित गावंडे, निवृत्ति काकड, चेतन कराडे और महिला कर्मचारी वर्षा घोंगडे ने की.

Back to top button