सावरकर, तापडिया, डॉ. एदलाबादकर विजेता
आयएमए की माझी वसुंधरा पर घोष स्पर्धा

* शीघ्र विजेता होंगे पुरस्कृत
* डॉ. कुलकर्णी और डॉ. जावरकर ने किया परीक्षण
अमरावती / दि. 19– इंडियन मेडिकल असो. द्बारा विश्व वसुंधरा दिवस उपलक्ष्य आयोजित घोष स्पर्धा को तीन समूह में भरपूर प्रतिसाद मिला. 18 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग में सुलक्षणा सावदेकर प्रथम क्रमांक पर रही. 18 वर्ष से कम आयु का पहला प्राइज आरिणी तापडिया के नाम रहा. डॉक्टर्स के ग्रुप में डॉ. गौरी एदलाबादकर ने बाजी मार ली. इस समूह में दूसरा पुरस्कार डॉ. शोभा पोटोडे और डॉ. राज सोलंके को संयुक्त रूप से घोषित हुआ है. जबकि प्रोत्साहन पुरस्कार डॉ. उषा देशमुख और डॉ. विनिता साबू को दिया जायेगा. शीघ्र पुरस्कार प्रदान किए जाने की जानकारी अध्यक्षा डॉ. अलका कुथे ने दी और बताया कि यह आयोजन सचिव डॉ. राधा सावदेकर, कोषाध्यक्ष डॉ. गौरव गोहाड, प्रकल्प संयोजक डॉ. विक्रम वानखडे और डॉ. मृन्मयी बोबडे द्बारा किया गया है. स्पर्धा का परीक्षण डॉ. मोहना कुलकर्णी और डॉ. ज्योति सावरकर ने किया.
उन्होंने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस पर यह स्पर्धा तीन समूह में रखी गई थी. अधिकतम 15 शब्दों में पृथ्वी के संरक्षण और शक्ति विषय पर उदघोष आमंत्रित किए गये थे. काफी प्रविष्ठियां प्राप्त हुई. नॉन मेडिकल के 18 वर्ष से अधिक आयु के समूह में प्रथम क्रमांक सुलक्षणा सावदेकर, द्बितीय क्रमांक सुमेधा बारलिंगे, प्रथम प्रोत्साहन उदय दत्तात्रय काले और द्बितीय प्रोत्साहन राजकुमार को घोषित हुए हैं. 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में आरिणी तापडिया प्रथम, स्वयं शर्मा द्बितीय स्थान पर रहे. आर्वीन तापडिया को प्रोत्साहन पुरस्कार घोषित हुआ है. डॉ. अलका कुथे ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस पर घोष स्पर्धा रखने का उद्देश्य अपने परिवार, बच्चों में जागरूकता लाना और उन्हें पृथ्वी की रक्षा करने के उपायों में प्रेरित करना था. डॉ. कुथे ने कहा कि तीनों समूह में उत्साह से भाग लिया गया. जिससे आयएमए के प्रयासों को सफलता मिली, ऐसा कह सकते हैं.