विद्युत तार का करंट लगने से दो मवेशियों की मौत
बडनेरा थाना क्षेत्र के दाभा ग्राम के पास की घटना

अमरावती /दि.19– तेज हवा के साथ आयी बेमौसम बारिश के कारण खेत के इलेक्ट्रीक पोल गिर गये. साथ ही इलेक्ट्रीक तार दो मवेशियों पर गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार को दोपहर में बडनेरा थाना क्षेत्र के दाभा ग्राम के पास एक खेत में घटित हुई.
बडनेरा के इंदिरा नगर निवासी मो. जुनेद चाउस (23) नामक युवक शनिवार को सुबह अपने मवेशी लेकर दाभा गांव के पास खेत में चराई के लिए गया था. मवेशी खेत में चराई कर रहे थे, तब अचानक तेज हवाएं छूटी और खेत के दो इलेक्ट्रीक पोल नीचे गिर गये. इस कारण इलेक्ट्रीक तार दो मवेशियों पर गिरने से उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जुनेद की आंखों के सामने ही होने से वह भयभीत हो गया. उसने परिजनों और पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और महावितरण विभाग के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस घटना में मो. जुनेद का 1 लाख 60 हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी उसने पुलिस को दी.