ग्रामीण क्षेत्र के मुख्याध्यापकों व शिक्षकों को दिया गया एआई का प्रशिक्षण

बाबाराव सार्वजनिक शिक्षा संस्था व ‘मायलिन’ का संयुक्त उपक्रम

अमरावती /दि.19– श्री बाबाराव सार्वजनिक शिक्षा संस्था (तलवेल) तथा मायलिन झेन वर्क्स सोल्यूशन प्रा. लि. (पुणे) के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण क्षेत्र के मुख्याध्यापकों व शिक्षकों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि आर्टीफिशियन इंटेलिजेन्स का प्रशिक्षण देने हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जिसमें संस्थाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख व सचिव नरेंद्र देशमुख की प्रमुख उपस्थिति के बीच मायलिन के संस्थापक व सीईओ मनोज देशपांडे तथा नेहा देशपांडे व नेहा दरेकर ने ग्रामीण क्षेत्र के 52 मुख्याध्यापकों व शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास हेतु एआई आधारित शिक्षा पद्धति के संदर्भ में मार्गदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता को उंचा उठाने हेतु पांच मराठी व एक अंग्रेजी माध्यम वाली शाला का संचालन करनेवाली श्री बाबाराव सार्वजनिक शिक्षा संस्था के अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने एआई के साधनों का सक्षम प्रयोग कर अपने विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास साधने हेतु एआई के क्षेत्र में कार्यरत ‘मायलिन’ के साथ 24 माह का करार किया है. जिसका प्रारंभ विगत 15 मई को आयोजित कार्यशाला के जरिए हुआ. इस अवसर पर मायलिन के संस्थापक व सीईओ मनोज देशपांडे ने बताया कि, प्रत्येक शिक्षक को एआई तकनीक से अवगत कराते हुए उन्हें प्रत्येक विद्यार्थी की जरुरतों को सटिक तरीके से पहचानने हेतु सक्षम बनाना मायलिन का मुख्य ध्येय है. जिसके तहत मायलिन के एआई आधारित साधन पाठ्यक्रम नियोजन, मूल्यांकन, गृहपाठ व पालक संवाद के लिए एकात्मिक व्यासपीठ उपलब्ध कराते है. जिसके चलते शिक्षा प्रक्रिया और भी अधिक प्रभावी बन जाती है.
वहीं संस्थाध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख ने विश्वास जताया कि, मायलिन के एआई आधारित प्रशिक्षण के चलते ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों का भी कौशल्य बढेगा और वे परिसर के अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होंगे. जिसके जरिए ग्रामीण क्षेत्र में निश्चित तौर पर शैक्षणिक क्रांति होगी. इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक विनोद तिरमारे, संचालन माधुरी देशमुख व आभार प्रदर्शन डॉ. तुषार देशमुख द्वारा किया गया.

Back to top button