4 जून को महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज मनाएगा वंशोत्पत्ति दिवस
माहेश्वरी संघटन ने की विविध कार्यक्रम की घोषणा

चांदूर रेल्वे/दि.19– चांदूर रेल्वे माहेश्वरी समाज द्वारा अपनी वंशोत्पत्ति का प्रतीक पर्व महेश नवमी इस वर्ष बुधवार 4 जून 2025 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगी. 3 जून को भव्यदिव्य रक्तदान शिबिर इस विषय पर चांदूर रेल्वे माहेश्वरी संघटन की और से बैठक आयोजित कर विचार विनिमय कर तहसील स्तर पर विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस अवसर पर महिलाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का रखनें के साथ अन्य विषयों पर सहमती दर्शायी गई. इस बैठक में माहेश्वरी संघटन के अध्यक्ष किशोर गंगन एवं सदस्य राजेश मूंधडा, विजय कलंत्री, गोपाल पनपालिया, डॉ. राजेश जाजू, राधेश्याम गांधी, घनश्याम गंगन, जयेंद्र टावरी, अतुल चांडक, ज्योती मुंदडा, अर्चना जाजू और अन्य सदस्य उपस्थित थे.