नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी, मानसून पूर्व कोई नियोजन नहीं

बड़े नाले-नालियों की सफाई से बेखबर है प्रशासन

चांदूर रेल्वे/ दि.19-शहर नगरपालिका प्रशासन और बिजली विभाग के आला-अधिकारियों की अनदेखी चलतें शहरवासियों पर मानसून में अनेक समस्या खड़ी हो सकती है. जैसे की शहर स्थित बड़े नालें, बंदीस्त नालियां, खुली नालियों में भरे कचरे की वजह से मानसून के पानी की निकासी न होने से यह पानीं शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बन समस्या खड़ी कर सकता है. वहीं बिजली विभाग की और से मानसून पुर्व बिजली के तार के समीप पेड़ पौधों की कटाई की जाती है, जिससे आंधी तूफान, जोरदार हवा, बारीश की वजह से बिजली आपूर्ति खंडित ना हो और जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. किंतु आला-अधिकारीयों की अनदेखी से यह शहर तथा तहसील की जनता को अनेक समस्याओं से गुजरना पड सकता है. शहर में अनेक नालियों में कचरा भरा पड़ा है. बंदिस्त नालियों का भी हाल कुछ ऐसा ही है. बड़े नालों में पेड़ पौधे, कचरा, गंदगी, आदि के कारण परिसर में बदबू फैल रही है. जिसके कारण बीमारियों का संक्रमण बढने की संभावना है. मानसून से पूर्व यदि साफ-सफाई नहीं हुई तो नाले का पानी परिसर के लोगों के घर में घूस सकता है. ऐसे में नगरपालिका प्रशासन और बिजली विभाग मानसून के पूर्व सभी समस्याओं का निराकरण करें ऐसी मांग जनता की ओर से हो रही है.
शहर में मानसून सत्र शुरू होने से पहले नगरपालिका प्रशासन की ओर से नियोजन करना आवश्यक है. बरसात के दिनों में बारिश का पानी लोगों के घर में न जाएं उसकी उचित निकासी होकर किसी भी तरह की समस्यायों का सामना ना करना पड़े, पर नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी की वजह से अनेक समस्या शहर में उत्पन्न हो सकती है. क्योंकि नगरपालिका प्रशासन की ओर से स्वच्छता पर कोई अभियान नहीं चलाया. नप प्रशासन के अलावा बिजली विभाग द्वारा भी कोई नियोजन नहीं किया जा रहा. विद्युत तार को स्पर्श करने वाले पेडों के टहनियों की कटाई को लेकर कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा. मानसून से पहले ट्रांसफॉर्मर की जांच, खराब इन्सुलेटर का प्रतिस्थापन और पोल-तारों का सुदृढीकरण समयबद्ध रूप से पूरा करने पर भी बिजली विभाग का ध्यान नहीं जिससे रात बेरात लाईन ट्रिप होना, घंटों बिजली गुल रहनें जैसी समस्याएं निर्माण हो रही है. इस विषय पर ना लोकप्रतिनिधि सुध ले रहे ना प्रशासन के आला अधिकारी ध्यान दे रहें. समय रहते समस्याओं का निराकरण करने की मांग जनता कर रही है.

Back to top button