कर्जमाफी के लिए कांग्रेस का 21 को ट्रैक्टर मोर्चा

अमरावती/दि.19 – किसानों को सीधे कर्जमाफी के साथ अन्य प्रलंबित मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से 21 मई को सुबह 10 बजे जयस्तंभ चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक ट्रैक्टर मोर्चा निकाला जाने वाला है.
इस मोर्चे का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख सहित सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप करेंगे. सरकार द्वारा आश्वासन दिये जाने के बावजूद किसानों को अब तक कर्जमाफी नहीं दी गई है. चुनाव के पूर्व दिये हुए किसी भीआश्वासन की पूर्ति इस सरकार ने नहीं की है. किसानों के कृषि माल को भाव नहीं है. क्षतिपूर्ति का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिला. आदि प्रलंबित मांगों को लेकर निकाले जाने वाले इस ट्रैक्टर मोर्चे में किसान सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन बबलू देशमुख ने किया है.