चित्रा चौक के एक्सिस बैंक के एटीएम में ग्राहकों से ठगी

प्लास्टिक की प्लेट लगाकर बदमाश अटका रहे पैसे

* नागरिकों को सतर्क रहने का आवाहन
अमरावती /दि.20– अमरावती शहर के चित्रा चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में ग्राहकों से ठगी किये जाने के मामले सामने आ रहे है. कुछ बदमाशों ने एटीएम में प्लास्टिक और जर्मन की पट्टी चिपकाकर एटीएम से पैसे निकालने के लिए आने वाले ग्राहकों को ठगना शुरु किया है. ग्राहक जब पैसे निकालने यहां आते है, तो उनके पैसे एटीएम में फंस जाते है. पश्चात यह बदमाश वहां से पैसे निकालकर भाग जाते है. इस कारण नागरिकों को सतर्क रहने का आवाहन किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अब तक अनेक नागरिकों को इन बदमाशों को फंसाया है. इस कारण एटीएम से पैसे निकालते समय नागरिकों को सतर्कता रखने की आवश्यकता है. अनेक एटीएम के पास सिक्युरिटी गार्ड नहीं है, इस कारण बदमाश ऐसे स्थानों का लाभ उठाते हुए नागरिकों को ठग रहे है. किसी भी एटीएम पर इस तरह की कोई अनुचित घटना होती दिखाई देने पर पुलिस प्रशासन से संपर्क करने कहा गया है. ग्राहकों को एटीएम में जाने पर सर्वप्रथम मशीन की जांच करने, कार्ड स्लॉट व कैश आउट भाग पर कोई अनैसर्गिक पट्टी अथवा वस्तु चिपकी हो, तो उसका इस्तेमाल न करने और तत्काल सूचित करने कहा गया है. साथ ही कोई संदेह होने पर बैंक की हेल्पलाइन व निकट शाखा से संपर्क करने का आवाहन किया गया है.

Back to top button