प्रदेशाध्यक्ष सपकाल करेंगे नेतृत्व

कांग्रेस की तिरंगा यात्रा और ट्रैक्टर रैली कल

* पश्चिम क्षेत्र में पार्टी की बैठक संपन्न
अमरावती/ दि. 20- कांग्रेस कल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि उपलक्ष्य प्रांताध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में सुबह 10 बजे नेहरू मैदान से तिरंगा यात्रा और ट्रैक्टर रैली निकालेगी. यह घोषणा सोमवार को पश्चिम क्षेत्र पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक में शहर जिलाध्यक्ष बबलू शेखावत की पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू हमीद, अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष अब्दुल रफीक प्रमुखता से उपस्थित थे.
शेखावत ने आगामी मनपा चुनाव में शहर के प्रत्येक प्रभाग में कांग्रेस के आधे उम्मीदवार दिए जाने की बात कही और पार्टी को सबसे बडी पार्टी बनाने का आवाहन किया. शेखावत ने कहा कि अभी से तैयारी करनी होगी. उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में कल की तिरंगा यात्रा सदभावना यात्रा में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया. इस समय मेराज खान पठान, जावेद साबीर, इसरार आलम, सादिक शाह, आरीफ खान, हुसैन बगदादी, हुसैन खान, कलाम ठेकेदार, अब्दुल नईम, डॉ. आबीद हुसैन, जुबेर खान, डॉ. मतीन अहमद, अब्दुल अजीम ठेकेदार, बबलू अलीमनगर, मोबिन चाचा, अतीक सर, राजीक सर, अकील पहलवान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button