कटाई के लिए जा रहे 86 मवेशियों को चिखलदरा पुलिस ने दिया जीवनदान
घटांग गांव के पास 15 बैलगाडी के साथ कब्जे में लिए सभी मवेशी

* रासेगांव गौशाला में पहुंचाये गये
* अमरावती बजरंग दल के अजीतपाल मोंगा की शिकायत पर कार्रवाई
चिखलदरा/दि.20 – मध्यप्रदेश से धारणी-परतवाडा मार्ग से होते हुए बूचडखाना कटाई के लिए ले जाये जा रहे 86 मवेशियों को अमरावती बजरंग दल के अजीतपालसिंग मोंगा की शिकायत पर चिखलदरा पुलिस के दल ने घटांग गांव के पास पकड लिया और उन्हें अंजनगांव रोड स्थित रासेगांव की गौशाला में पहुंचाया गया. जब्त किये गये मवेशियों के साथ 15 बैलगाडियों का भी समावेश है.
जानकारी के मुताबिक चिखलदरा के थानेदार प्रशांत मसराम को बजरंग दल के अजीतपालसिंग मोंगा और धारणी के अमोल शेंदाने शिकायत की थी कि, घटांग गांव के पास धारणी-परतवाडा मार्ग पर 15 बैलगाडी से बांधकर 86 बैल परतवाडा की तरफ कटाई के लिए ले जाये जा रहे है. इन मवेशियों को मध्यप्रदेश से लाया जा रहा है. इस जानकारी के आधार पर चिखलदरा के थानेदार ने अपने दल के साथ घटांग गांव के पास सोमवार को दोपहर 2 बजे के दौरान पहुंचकर सभी मवेशियों को कब्जे में ले लिया. 15 बैलगाडी में महिला, पुरुष व बच्चे सहित करीबन 20 से 25 लोग सवार थे. पुलिस ने इन सभी को बैलगाडी से उतारकर बैलगाडी और 86 मवेशी अपने कब्जे में ले लिये. इस समय मवेशियों के साथ रहे नागरिकों ने काफी विरोध किया. लेकिन पुलिस ने सभी मवेशियों को कब्जे में लेकर उन्हें अंजनगांव रोड स्थित रासेगांव की गौशाला में पहुंचा दिया. पश्चात आज इन मवेशियों के साथ मध्यप्रदेश आये महिला-पुरुष और बच्चे परतवाडा पहुंचे. पुलिस संबंधितों से पूछताछ कर रही है. अब तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. चर्चा यह भी है कि, परतवाडा में गुरुवार को बैल बाजार भरता है. हो सकता है कि मध्यप्रदेश के यह नागरिक मवेशियों को बेचने के लिए परतवाडा बाजार में आ रहे होंगे. इस कारण पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.