खेत में घुमने गए बाप-बेटे की करंट लगकर मौत

कोल्हापुर के आजरा तहसील क्षेत्र की घटना

कोल्हापुर/दि.20 – समिपस्थ आजरा तहसील अंतर्गत कोवाडे गांव में अपने खेत में घुमने गए आप्पा रामचंद्र पोवार (69) व रवींद्र आप्पा पोवार (36) नामक पिता-पुत्र की खेत में बिजली का करंट लगने की वजह से मौत हो गई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में शोक की लहर दिखाई दे रही है.
जानकारी के मुताबिक कोवाडे गांव निवासी आप्पा पोवार की बहन का पेद्रेवाडी गांव में एक एकड खेत है. जिस पर फसल बुआई का काम आप्पा पोवार ही करते है और उन्होंने अपने खेत में गन्ने की फसल लगाई है. आप्पा पोवार का बेटा 15 दिन पहले किसी काम से मुंबई गया था और गांव में क्रिकेट की मैच रहने के चलते रवींद्र पोवार छुट्टी निकालकर पेद्रेवाडी लौटा था. जिसके दोनों बाप-बेटे हमेशा की तरह पेद्रेवाडी स्थित मलवी खेत परिसर में चक्कर मारने गए थे. परंतु इसी दौरान दोनों को बिजली का तेज झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उधर जबर काफी देर तक पति व ससुर घर नहीं लौटे तो रवींद्र पत्नी ने दोनों को फोन लगाया, परंतु दोनों में से किसी के भी द्वारा फोन नहीं उठाए जाने के चलते वह खुद उन दोनों को देखने के लिए खेत की ओर गई, तो उसे पति व ससुर वहां जमीन पर पडे दिखाई दिए. जिसके बाद रवींद्र की पत्नी ने चीखपुकार मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया. पश्चात विद्युत प्रवाह को बंद किया गया. लेकिन तब तक दोनों पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी. इस घटना के चलते पूरे क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button