बेटे के घर जाने निकले पिता लापता

बुलढाणा/दि.20 – बुलढाणा जिले के शेलगांव अटोल में रहनेवाले श्रीराम सुरडकर अपने बेटे के यहां जाने हेतु संभाजी नगर जाने के लिए तो निकले, लेकिन इसके बाद अचानक ही लापता हो गए. ऐसे में श्रीराम सुरडकर की गुमशुदगी को लेकर अंढेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
जानकारी के मुताबिक शेलगांव अटोल में रहनेवाले श्रीराम किसन सुरडकर को दो बेटे व एक बेटी है तथा उनका छोटा बेटा किरण अपनी पत्नी के साथ छत्रपति संभाजी नगर में रहता है. जिसके वैवाहिक वर्षगांठ वाले दिन श्रीराम सुरडकर उससे मिलने हेतु छत्रपति संभाजी नगर जाने के लिए निकले और उन्होंने घर से रवाना होते समय आठ दिन पहले ही विवाहित हुई अपनी बेटी से ही फोन पर बात की. परंतु घर से निकलने के बाद श्रीराम सुरडकर बीच रास्ते में ही कहीं लापता हो गए. जिनकी गुमशुदगी को लेकर अंढेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Back to top button