श्री आदिनाथ स्वामी दिगम्ंबर जैन मोठे मंदिर की कार्यकारिणी गठित

रूपेश राउल बने अध्यक्ष, सचिव पद पर प्रदीप आग्रेकर,

अमरावती/दि.21– सोमेश्वर चोैक भाजी बाजार स्थित करीब एक हजार वर्ष पुराने श्री आदिनाथ स्वामी दिगम्बंर जैन मोठे मंदिर की कार्यकारिणी का गठन हाल ही मे हुआ.धर्मदाय आयुक्त कमिश्नर कार्यालय के अनुसार केवल 9सभासदो के आवेदन आने से 9सदस्यो की र्निविरोध चयन किया गया.
सभासदो की बैठक में कार्यकारिणी का र्निविरोध चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर रूपेश जयकुमार राउल, सचिव पद पर प्रदिप आग्रेकर, उपाध्यक्ष पद पर नितिन बन्नोरे सहसचिव पद पर संदीप फुकटे का चयन किया गया तथा कार्यकारिणी सदस्यों मेे प्रशांत खंडारे, आदेश आलसेट, सुहास राउल, अनिकेत पेंढारी, प्रवीण गुलालकरी, का समावेश है सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों का समाज की और से अभिनंदन किया गया.

Back to top button