कोरोना बढा फिर भी घबराने की बात नहीं
सरकार पूरी तरह अलर्ट

* अफवाहों पर ध्यान न दें, स्वास्थ्य मंत्री का आवाहन
अमरावती / दि. 21– राज्य में कोराना बढ जाने के बाद भी घबराने की बात नहीं है. राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है. लोग अफवाहों पर विश्वास न रखें. ऐसा आवाहन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने किया. राज्य में बढता कोरोना केसेस पर मुंबई में मीडिया से बोल रहे थे.
विगत कुछ दिनों से राज्य में कोरोना की संख्या धीरे-धीरे बढती हुुई दिखाई दे रही है. विशेषकर मुंबई महापालिका क्षेत्र में अभी तक 53 कोरोना पेशेंट मरीज मिले है. पुणे में भी एक कोरोना पॉजिटीव मिला है. जिसके कारण खलबली मची है. स्वास्थ्य यंत्रणा एलर्ट हो गई है.अत: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने नागरिकों को शांत रहने का आवाहन किया है.
* स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
राज्य में कोरोना बढा है. ऐसा हम समाचार में सुनते आए है. राज्य में कोरोना बढा फिर भी घबराने की बात नहीं. सभी की रोग प्रतिकारक शक्ति बढ गई है. जिसके कारण घबराए नहीं. किसी भी अफवाहों पर विश्वास न रखे, ऐसा आवाहन प्रकाश आबिटकर ने जनता से किया है. विभाग की ओर से मेपिंग शुरू है. राज्य शासन सभी बीमारियों पर उपचार करने के लिए सक्षम है, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.
केईएम अस्पताल के जिन दो मरीजों की दर्दनाक मृत्यु हो गई वह कोरोना के कारण नहीं हुई. इन दोनों मरीजों सह व्याधी (को- मॉबिडिटी) होने से उनकी मृत्यु हो गई ऐसा भी प्रकाश आबिटकर ने स्पष्ट किया. सरकार पूरी तरह एलर्ट है. लोग घबराए नहीं. केवल को- मॉबिडिटी रहनेवाले मरीजों का ध्यान रखना पडता है. ऐसा भी उन्होंने कहा. इस दौरान सिंगापुर, हॉगकॉग सहित आसपास के देश में कोरोना के अनेक मरीज दिखाई दिए. जिसके कारण इस देश में महाराष्ट्र में आनेवाले यात्रियों को रोका जायेगा.