नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख को दी शुभकामनाएं

अमरावती/दि.21-भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख का विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष विधायक रवि राणा के स्वीय सचिव उमेश ढोणे ने पर्यावरण पूरक स्वागत कर शुभकामनाएं दी. रविराज देशमुख की हाल ही में भाजपा के अमरावती जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है. प्रशासकीय कामकाम का लंबा अनुभव रहने वाले उमेश ढोणे ने पर्यावरण पूरक स्वागत कर रविराज देशमुख को शुभकामनाएं दी. तथा अमरावती जिले के विकास के लिए प्रशासकीय कामकाज में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन रविराज देशमुख को दिया.

Back to top button