महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की लापरवाही
चपरासीपुरा, सुदंरलाल चौक में जलकिल्लत

अमरावती /दि.21– महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की लापरवाही के चलते नागरिको को पर्याप्त रूप से पानी नही मिल पा रहा है. शहर के चपरासीपुरा, सुंदरलाल चौक मे जलकिल्लत है. चपरासीपुरा परिसर में जलापुर्ती समय पर नही की जाती रात के समय में यहा जलापुर्ती की जाती है जिससे नागरिक हैरान और परेशान है.
मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता को अनेको बार मौखीक तथा लिखित शिकायत करने के पश्चात भी अनदेखी की जा रही है. एैसा आरोप भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा शहर जिला महासचिव संजय आठवले ने लगाया है. वही सुंदरलाल चौक, चपरासीपुरा परिसर की नीता कनोजिया, मनोज चौधरी, रूपेश कनोजिया, कविता पांडे, किरण त्रिवेदी, सिध्दांत मोडक, ममता त्रिवेदी, साधना त्रिवेदी, सुषमा भुगावकर सहित सैंकडो नागरिको ने मजिप्रा के कारभार को लेकर रौश व्यक्त करते हुए कहा की मजिप्रा द्बारा रोज रात के समय सिर्फ 15 से 20 मिनिट तक जलापुर्ती की जाती है. नल की धार भी कम रहने से पर्याप्त रूप में पानी नही मिल पाता परिसर में शिघ्र सुचारू रूप से जलापुर्ती कि जाए अन्यथा मजिप्रा के अधिकारीयों का घेराव करने की चेतावनी परिसर के नागरिको ने दी.