कापुसतलनी में विवाहिता पर अत्याचार

भातकुली /दि.21– अंजनगांव सुर्जी तहसील के कापुसतलनी में ससुराल में रही एक महिला ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्रताडना की शिकायत दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला का मई 2022 में विवाह हुआ था. तब से पति जयकुमार अरुण तायडे (40), जेठ सूर्यप्रकाश अरुण तायडे (45) और दो महिलाओं द्वारा अत्याचार किये जा रहे थे. 15 अप्रैल को विवाहिता के गहने भी ले लिये गये. भातकुली पुलिस ने शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच शुरु है. जल्द ही आरोपियों केा गिरफ्तार किया जाएगा, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है. शादी के बाद तीन साल में ही विवाहिता पर अत्याचार शुरु कर दिये गये थे.

Back to top button