7 जिलो से 57 फीसद मंत्री, 15 जिले मंत्रिपद से वंचित
राज्य मंत्रिमंडल में जबरदस्त असंतुलन

* मंत्रिमंडल में 38 पुरुष व केवल 4 महिलाएं
मुंबई /दि.21– राज्य मंत्रिमंडल में 42 में से 24 यानि करीब 57 फीसद मंत्री राज्य के केवल 7 जिलो से वास्ता रखते है. वहीं 15 जिलो में से एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला है. जिसका सीधा मतलब है कि, राज्य के 41 फीसद जिले मंत्रिपद से वंचित है. जिलो को लेकर यह असंतुलन रहने के साथ ही मंत्री परिषद में लिंगानुपात को लेकर भी असंतुलन दिखाई दे रहा है. क्योंकि 42 मंत्रियों में 38 पुरुष मंत्रियों का समावेश है और मंत्रिमंडल में केवल 4 महिलाओं को ही शामिल किया गया है.
बता दें कि, राज्य के तीन जिलो के हिस्से में चार-चार मंत्रिपद आए है, यानि तीन-तीन जिलो से 12 मंत्री है. वहीं चार जिले ऐसे है जहां से तीन-तीन विधायकों को मंत्रिपद मिला है, यानि उन चार जिलों के हिस्से में भी 12 मंत्रिपद आए है. इसके अलावा चार जिले ऐसे भी है जहां से दो-दो विधायकों को मंत्रिपद मिला है. ऐसे में यदि मंत्रिमंडल की रचना पर नजर डाली जाए तो मंत्री परिषद के गठन में क्षेत्रीय असंतुलन साफ तौर पर देखा जा सकता है.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित उनके नागपुर जिले से दो कैबिनेट व एक राज्यमंत्री, डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे सहित ठाणे जिले से तीन कैबिनेट मंत्री तथा डेप्युटी सीएम अजीत पवार सहित पुणे जिले से तीन कैबिनेट व एक राज्यमंत्री है.
* नाशिक के पालकमंत्री पद का पेंच कायम
नाशिक में पांच विधायक रहनेवाली भाजपा ने दिलीप महाजन के लिए तथा 7 विधायक रहनेवाली अजीत पवार गुट की राकांपा ने माणिकराव कोकाटे के लिए पालकमंत्री पद मांगा है. सीएम फडणवीस ने इससे पहले नाशिक के पालकमंत्री पद पर महाजन की नियुक्ति भी कर दी थी. परंतु इसे लेकर विवाद होने पर इस नियुक्ति पर स्थगिती दी गई. वहीं अब अजीत पवार गुट वाली राकांपा से छगन भुजबल भी नाशिक के पालकमंत्री पद के दावेदार रहेंगे. जिसके चलते नाशिक के पालकमंत्री पद को लेकर तकनीकी पेंच और भी अधिक फंसा हुआ दिखाई देगा.
* चार मंत्री रहनेवाले जिले
सातारा – शंभुराज देसाई, शिवेंद्र राजे भोसले, जयकुमार गोरे, मकरंद पाटिल.
नाशिक – छगन भुजबल, दादा भुसे, नरहरी झिरवल, माणिकराव कोकाटे.
पुणे – अजीत पवार, चंद्रकांत पाटिल, दत्ता भरणे, माधुरी मिसाल.
* तीन मंत्री रहनेवाले जिले
नागपुर – देवेंद्र फडणवीस, चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष जयस्वाल.
ठाणे – एकनाथ शिंदे, गणेश नाईक, प्रताप सरनाईक.
जलगांव – गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, संजय सावतारे.
यवतमाल – संजय राठोड, प्रा. अशोक उईके, इंद्रनील नाईक.
* दो मंत्री रहनेवाले जिले
छत्रपति संभाजी नगर – अतुल सावे, संजय शिरसाठ.
कोल्हापुर – हसन मुश्रिफ, प्रकाश आबिटकर.
रायगड – अदिती तटकरे, भारत गोगावले.
रत्नागिरी – उदय सामंत, योगेश कदम.
* एक मंत्री रहनेवाले जिले
अहिल्या नगर – राधाकृष्ण विखे पाटिल.
बीड – पंकजा मुंडे.
मुंबई शहर – मंगलप्रभात लोढा.
मुंबई उपनगर – आशीष शेलार.
धुले – जयकुमार रावल.
लातूर – बाबासाहेब पाटिल.
सिंधुदुर्ग – नीतेश राणे.
बुलढाणा – आकाश फुंडकर.
वर्धा – पंकज भोयर.
परभणी – मेघना बोर्डीकर.
* एक भी मंत्रिपद नहीं रहनेवाले जिले
अमरावती, अकोला, वाशिम, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढचिरोली, हिंगोली, जालना, नांदेड, नंदूरबार, धाराशिव, पालघर, सांगली, सोलापुर.
* किस जिले से हैं कितने मंत्री
– चार मंत्री रहनेवाले जिले
– तीन मंत्री रहनेवाले जिले
– एक भी मंत्री नहीं रहनेवाले जिले
– दो मंत्री रहनेवाले जिले
– एक मंत्री रहनेवाले जिले