जनता के विषय को प्राथमिकता देकरन्याय दिया जाएगा
आश्वासन समिति की बैठक में विधायक रवि राणा का आश्वासन

अमरावती /दि.21– विधायक रवि राणा ने विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष के रुप में पदभार संभाल लिया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एड. राहुल नार्वेकर, विधान परिषद उपसभापति निलमताई गोर्हे, उपाध्यक्ष अन्ना बनसोडे आदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ. पश्चात आश्वासन समिति की पहली बैठक समिति प्रमुख विधायक रवि राणा की उपस्थिति में संपन्न हुई.
इस समिति के कुल 18 विधायक सदस्य है. बैठक में विधायक राजेश पवार, विधायक समीर मेघे, विधायक अनूज भैया अग्रवाल, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विक्रम पाचपुते, विधायक सचिन कल्याण शेट्टी, विधायक प्रराग शाह, विधायक रमेश कराड, विधायक किशोर पाटिल, विधायक अमोल पाटिल, विधायक प्रदीप जयस्वाल, विधायक किरण सामंत, विधायक हिरामण थोसकर, विधायक संजय बनसोडे, विधायक दौलत दरोडा, विधायक वरुण सरदेसाई, विधायक अमित जनक, विधायक राजू खरे आदि उपस्थित थे. पहले ही दिन समिति के सामने 32 विभागों के 3343 आश्वासन प्रलंबित रहने की बात ध्यान में आयी. राज्य की जनता के आश्वासन विषय को प्राथमिकता देकर सभी सामान्य नागरिकों का हित देखते हुए कामकाज किया जाएगा. इस संबंध में सही जानकारी अध्यक्ष के सामने और सदस्यों के सामने अधिकारियों द्वारा रखी जाये, ताकि महाराष्ट्र की आम जनता के सभी प्रश्न तत्काल हल होकर उन्हें जल्द से जल्द न्याय कैसे दिया जा सकता है. इस बाबत प्रयास करने का आश्वासन समिति के अध्यक्ष रवि राणा ने दिया. नगर विकास विभाग, राजस्व विभाग और लोकनिर्माण विभाग के आश्वासन प्रलंबित है. इस बाबत संबंधित अधिकारियों से सभी जानकारी लेकर समिति की 28 मई को बैठक रखने के आदेश भी समिति के अध्यक्ष रवि राण ने दी है. इस अवसर पर समिति के शासकीय प्रमुख राजेश तारवी, सहसचिव तथा विशेष कार्य अधिकारी, समिति के कक्ष अधिकारी पवन मातरे, संसदीय समिति अधिकारी आदि उपस्थित थे, ऐसी जानकारी विधायक रवि राणा के स्वीय सचिव उमेश ढोणे ने मुंबई विधान भवन से दी.