आशीष येरेकर अमरावती के नए जिलाधीश

कलेक्टर कटियार का मुंबई तबादला

* राज्य के 8 आईएस अधिकारी इधर से उधर
अमरावती/दि.22 – राज्य में इस समय प्रशासकीय अधिकारियों के तबादलों का सत्र चल रहा है. जिसके तहत गत रोज राज्य सरकार द्वारा 8 वरिष्ठ आईएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया. इस आदेश के मुताबिक अब आशीष येरेकर अमरावती के नए जिलाधीश नियुक्त किए गए है. आशीष येरेकर इस समय अहिल्या नगर जिप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर तैनात है. जहां से उनका अमरावती जिलाधीश पद पर तबादला किया गया है. वहीं अब तक अमरावती के जिलाधीश रहे सौरभ कटियार को मुंबई उपनगर के जिलाधीश पद पर स्थलांतरित किया गया है.
गत रोज जारी तबादला आदेश के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर रहनेवाले नवलकिशोर राम को पुणे मनपा के आयुक्त पद पर नियुक्ति दी गई है. वहीं शीतल तेली उगले पर क्रीडा व युवक सेवा संचलनालय के आयुक्त पद का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा धुलिया के जिलाधीश जे. एस. पापलकर को छत्रपति संभाजी नगर के संभागीय आयुक्त पद पर पदोन्नति के साथ स्थलांतरित किया गया है. वहीं उनके स्थान पर भाग्यश्री विसपुते को धुले जिलाधीश पद पर नियुक्ति दी गई है. साथ ही सी. के. डांगे को अब मुख्य सचिव कार्यालय में सहसचिव पद का जिम्मा सौंपा गया है.

Back to top button