शराबी युवक ने फांसी लगाकर दी जान
मालीपुरा परिसर की घटना

अमरावती /दि.22- स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्पण दिलीप गणोस्कर नामक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि, अर्पण गणोस्कर को शराब पीने की बुरी लत थी और संभवत: उसने शराब के नशे में धूत होकर ही यह आत्मघाती कदम उठाया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक मालीपुरा परिसर में अर्पण गणोस्कर अपने बडे भाई मेघराज गणोस्कर के साथ रहता था. दोनों भाईयों के माता-पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी तथा दोनों भाईयों को शराब पीने की बुरी लत भी थी. 21 मई को सुबह अर्पण के बडे भाई मेघराज गणोस्कर ने अपने पडोस में रहनेवाले अपने चचेरे भाई विक्की गणोस्कर के घर के दरवाजे पर दस्तक दी और बताया कि, अर्पण ने अपने घर में सिलिंग फैन से फंदा लगाकर फांसी लगा ली. जिसके बाद आसपडोस के लोग तुरंत ही घर के भीतर पहुंचे तो अर्पण गणोस्कर सफेद रंग के दुपट्टे से सिलिंग फैन पर बनाए गए फंदे पर लटकता दिखाई दिया. जिसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई और पुलिस की सहायता से अर्पण गणोस्कर को फंदे से नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 174 के अनुसार अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.