नाबालिग को दुराचार कर बनाया गर्भवती

अमरावती/दि.22- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साढे 16 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ प्रेम का झांसा देते हुए दुराचार कर उसे गर्भवती किए जाने का मामला उजागर हुआ है. इसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने वैशाख राजेंद्र सैरिसे (20, वलगांव) के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1) व पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वैशाख सैरिसे व उक्त नाबालिग लडकी की करीब दो वर्ष पहले वलगांव में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद आपस में परिचय होने के उपरांत दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होनी शुरु हो गई और दोनों के बीच प्रेमसंबंध भी स्थापित हुए. पश्चात वैशाख सैरिसे ने विगत जनवरी माह के दौरान उक्त नाबालिग लडकी को मिलने हेतु बुलाया और वह उसे शेगांव नाके के पास रहनेवाले अपने दोस्त के फ्लैट पर लेकर गया. जहां पर वैशाख सैरिसे ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस घटना के चलते उक्त नाबालिग काफी घबरा गई और उसने इस बारे में किसी से भी कुछ भी नहीं कहा. लेकिन इसके बाद उक्त नाबालिग का मासिक ऋतुचक्र बंद हो गया. जिसके बारे में मां द्वारा पूछताछ करने पर उसने टालमटोल वाला जवाब दे दिया. लेकिन जब इसके बाद भी उसे मासिक ऋतुचक्र नहीं हुआ तो उसकी मां उसे स्वास्थ जांच हेतु डॉक्टर के पास लेकर पहुंची, तब पता चला कि, उक्त नाबालिग चार माह की गर्भवती है. जिसके बाद उक्त नाबालिग ने अपनी मां को पूरा मामला बताया. पश्चात इसकी शिकायत गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. गाडगे नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.





