25 से नौतपा, सूर्य देव आग उगलेंगे

रोहिणी नक्षत्र में तापमान बढता है

अमरावती/ दि. 22– नौतपा के 9 दिनों में सूर्य का तेज रूप देखने को मिलता है. ज्योतिष के अनुसार जब सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो धरती का तापमान अचानक बढ जाता है. नौतपा का समय गर्मी और सूर्य की तपन के लिए जाना जाता है. इसी वजह से धरती पर तापमान बहुत ज्यादा बढ जाता है. आईए जानते है कि, नौतपा कब से
* 9 जून को होगी नौतपा की समाप्ति
इस साल नौतपा की शुरूआत 25 मई से हो रही है. पंचाग अनुसार 25 मई को तडके 3.15 बजे सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद पूरे 9 दिन तक सूरज का भयंकर रूप देखने के लिए मिलेगा. नौतपा की समाप्ति 2 जून को हो जायेगी. हालांकि सूर्यदेव 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेगे. लेकिन नौतपा के शुरूआती 9 दिन सबसे ज्यादा असर डालते है. सूर्यदेव 8 जून के बाद मृग नक्षत्र में चले जायेंगे.
क्या करें, क्या न करें
– नौतपा के दौरान रोजाना सुबह में सूरज को जल चढाना शुभ माना जाता है. नौतपा में सूर्य को जल चढाने से मन को शांति मिलती है.
– नौतपा के इन दिनों आदित्य हदय स्त्रोत का पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है और जीवन में सकारात्मकता आती है.
– नौतपा में तपती दोपहर में घर से बाहर निकलना सेहत पर असर डाल सकता है. इसलिए बिना जरूरत के नौतपा में घर से बाहर न निकले.
– नौतपा के समय कोई जरूरतमंद आपकी देहलीज पर कुछ मांगने आए तो उसे खाली हाथ न लौटाए. नौतपा में पानी, फल या छाछ आदि का दान विशेष फल देता है.
– नौतपा के दौरान शादी या गृह प्रवेश जेसे बडे काम न करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि इस समय उर्जा असंतुलित हो जाती है.

 

Back to top button