शहर में 4 माह में 62 ने लगाया मौत को गले
55 पुरूष, 7 महिलाओं का समावेश

* मानसोपचार तज्ञों ने गिनाए अनेक कारण
* संयम की कमी और क्रोधावेग में खुदकुशी
अमरावती / दि. 22– कभी असफलता तो कभी निराशा सहित अन्य कारणाेंं के चलते युवाओं के साथ- साथ कम उम्र के बच्चे अब आत्महत्या करने लगे हैं. आंकडों के अनुसार 2025 में अमरावती शहर में मात्र चार माह के भीतर 62 लोगों ने खुदकुशी की है. जिसमें महिलाओं की तुलना में पुरूष अधिक है. 2023- 2024 के 6 माह में 106 लोगों ने मौत को गले लगाया है. जबकि शहर में युवाओं द्बारा आत्महत्या करने के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है.
अमरावती जिले में अक्सर किसानों की आत्महत्या के बारे में सुना जाता है. कर्ज, गरीबी, बीमारी जैसे कारणों से किसान जान दे रहे हैं. किंतु अब तो शिक्षित युवा पीढी भी आत्महत्या जैसाओं कदम उठाने लगी है. आंकडों पर नजर डाले तो इन चार माह में 62 लोगाेंं ने आत्महत्या की है. जिसमें 55 पुरूष, 5 महिलाओं और 2 नवविवाहितों का समावेश है. वहीं 2024 के 6 माह में 88 पुरूषों, 16 महिलाओं और दो नवविवाहितों ने खुदकुशी की थी. 2023 के 6 माह में 106 लोगों ने आत्महत्या की थी. जिसमें 86 पुरूष,6 नवविवाहितो और 15 महिलाओं का समावेश था.
खुदकुशी करनेवालों की संख्या बढने के कई कारण है जिसमें संयम की कमी, तनावग्रस्त जीवन, पारिवारिक विवाह, दूसरों से बढती स्पर्धा और आय का मसला आदि शामिल है. खर्च ज्यादा होना, काम में बढते तनाव से डिप्रेशन में जाना, अधिक नशा करना और जल्दी गुस्सा होकर आत्मघाती कदम उठाने से बचने के उपायों के तहत तनाव मुक्त जीवन जीए. नियमित व्यायाम करें और खुश रहे.
डॉ. अमोल गुल्हाने, मानसोपचार विशेषज्ञ