शादी कर अन्यथा फोटो वायरल करुंगा

वरुड पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

अमरावती /दि.22– ‘मेरे साथ शादी कर, अन्यथा तेरे फोटो वायरल करुंगा’, ऐसी धमकी एक नाबालिग 17 वर्षीय युवती को दी गई. वरुड थाना क्षेत्र में 1 जनवरी से 19 मई के दौरान पीडिता का पीछा कर विनयभंग भी किया गया. इस प्रकरण में वरुड पुलिस ने 20 मई की शाम आरोपी शुभम साखरे 19 के खिलाफ विनयभंग व पोक्सों का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायतकर्ता युवती की एक वर्ष पूर्व आरोपी शुभम से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी. वह एक-दूसरे से बात करते थे. युवती जब कोचिंग क्लास जाती थी, तब शुभम उससे मुलाकात भी करता था. लेकिन कुछ दिन पूर्व युवती ने अपने साथ बातचीत न करने के लिए शुभम को समझाया था, लेकिन वह सुनने तैयार नहीं था. 19 मई को दोपहर 3 बजे के दौरान शुभम ने पीडिता के घर के सामने जाकर हंगामा मचाया और कहने लगा कि, वह उसके साथ शादी करें, अन्यथा फोटो वायरल करेगा. पीडिता ने आपबीती अपने माता-पिता को बतायी. पश्चात 20 मई को दोपहर में मामला दर्ज किया गया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच थानेदार अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button