प्रदेश की 43 कॉलेजेस को 5-5 करोड
प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान

* अकोट की शिवाजी कॉलेज भी चयनित
अकोट/ दि. 22– केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा मुहिम पीएम उषा योजना में प्रदेश की 43 महाविद्यालयों को 5-5 करोड रूपए का विशेष अनुदान मिलने जा रहा है. जिससे इन कॉलेजेस में बेहतर व्यवस्था, सुविधा, उपकरण, भवन हो सके. अकोट की शिवाजी कला व वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय का भी पीएम उषा योजना में चयन हुआ है.
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को संशोधन पर बल देना भी है. इसलिए महाविद्यालयों में प्रयोगशाला, वाचनालय को अपडेट करने कहा गया है. देहाती और उपनगरीय क्षेत्र के महाविद्यालयों का खासतौर से चयन किया गया है. अकोट के शिवाजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पांडे ने कहा कि यह पहल विदर्भ क्षेत्र के उच्च शिक्षा फील्ड में सकारात्मक बदलाव लायेगी. उन्होेंने यह भी कहा कि सभी को मिलकर इन परिवर्तन को क्रियान्वित करना होगा. ताकि बेहतर सुपरिणाम मिल सके. संकल्प के साथ कार्य करना होगा. महाविद्यालय में कौशल्य विकास के कोर्सेस बढाने के साथ आवश्यक उपकरण और अन्य साधन सामग्री भी उपलब्ध की जा रही है.