खोडके राकांपा महासचिव नियुक्त
6 जिलों की दी जिम्मेदारी

* प्रदेशाध्यक्ष तटकरे ने किया ऐलान
अमरावती/ दि. 22 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गट में अच्छी पैठ रखनेवाले विधायक संजय खोडके को पार्टी प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे ने प्रदेश महासचिव नियुक्त करने के साथ साथ 6 जिलों का संयोजक मनोनीत किया है. जिससे अमरावती के खोडके का पार्टी में कद बढा ही है.
संजय खोडके को महासचिव नियुक्त करने की घोषणा के साथ प्रदेश अध्यक्ष तटकरे ने अमरावती संभाग के 5 जिले अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल के साथ ही वर्धा जिले का भी संयोजक नियुक्त किया है. जिससे स्पष्ट है कि उपरोक्त 6 जिलों में पार्टी के अमूमन सभी निर्णय विधायक खोडके की सहमति से होंगे. बल्कि खोडके ही सभी बातों का फैसला करेंगे.
प्रदेश में दो माह में महत्वपूर्ण निकाय चुनाव होनेवाले हैं. उपरोक्त 6 जिले की महापालिका, जिला परिषद, पालिका, पंचायत समिति, नगर पंचायत और सभी संस्था चुनाव में राकांपा की उम्मीदवारी से लेकर गठजोड करने न करने सभी फैसले एमएलसी खोडके करेंगे. इसी बात की घोषणा आज प्रदेशाध्यक्ष ने कर दी. उन्होंने पार्टी का सारा दरोदार खोडके को समन्वयक नियुक्त कर सौंप दिया.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम विदर्भ में पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी पक्ष प्रमुख एवं उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने पहले ही खोडके को दे रखी है. आज प्रदेशाध्यक्ष के अधिकृत नियुक्ति पत्रों से उस पर मुहर लग गई. उल्लेखनीय है कि राकांपा में तेजी से इनकमिंग शुरू है. अकोला में वंचित आघाडी के कई प्रमुख नाम दो रोज पहले डीसीएम पवार की उपस्थिति में घडी के साथ आ गये हैं. आनेवाले दिनों में और भी कई पदाधिकारी, लीडर्स राकांपा में शामिल होने की संभावना बताई जा रही है. अमरावती में खोडके का राजनीतिक कद पहले ही बडा है. अब उसमें बढोत्तरी हुई है.