स्कूली बच्चों की तरह झगड रहे उद्धव ठाकरे
सेना नेता व मंत्री उदय सामंत ने कसा तंज

मुंबई/दि.22 – विगत कुछ दिनों से शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा मनसे से पार्टी प्रमुख राज ठाकरे के दुबारा एक साथ आने की चर्चाएं चल रही है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व मंत्री उदय सामंत ने उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, उद्धव ठाकरे द्वारा राज ठाकरे के सामने रखी गई शर्ते स्कूल जानेवाले किसी छोटे बच्चे की तरह है. राज ठाकरे का नेतृत्व इतना छोटा नहीं है, जो ऐसी शर्तों के सामने झुक जाएगा. यदि राज ठाकरे ने भी शर्त रखी कि, राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करनी है तो उद्धव ठाकरे क्या करेंगे, यह सोचनेवाली बात है. ऐसे में ठाकरे बंधू निकट भविष्य में साथ आएंगे ऐसे कोई आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे.
इसके अलावा पुणे में गठित वैष्णवी हगवणे आत्महत्या कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, यह अपने आप में बेहद अमानवीय घटना है. जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं शेष दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के सभी आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की सरकार की भूमिका है.