बोलेरो पिकअप की आमने-सामने हुई भिडंत में एक मृत, चार घायल

मोर्शी-चांदूर बाजार रोड की घटना

मोर्शी /दि.23- मोर्शी-चांदूर बाजार मार्ग पर आज सुबह 5 बजे के दौरान बोलेरो पिकअप की आमने-सामने हुई भिडंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा चार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक युवक का नाम मोर्शी निवासी अहमद खान मोहम्मद खान (42) है. जबकि घायलों के नाम वरुड निवासी मनोज विष्णु कुसराम (22), राकेश फकीरचंद यादव (33) मोनू भोजराज दुर्गे (32) और मोर्शी निवासी समीर राजकुमार साठवणे (22) है. समीर साठवणे की हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुढची से पांच किमी दूरी पर स्थित लखन लालानी के खेत के सामने आज शुक्रवार 23 मई को सुबह 5 बजे के दौरान मोर्शी में चिकन सेंटर चलाने वाला अहमद खान मोहम्मद खान (42) अपनी बोलेरो पिकअप क्रमांक एमएच-27/एक्स-3012 वाहन लेकर अंबाडा के पोल्ट्री फार्म पर मूर्गियां लेने के लिए निकला था. तब विपरित दिशा से मूर्गियां लेकर आ रहे बोलेरो पिकअप क्रमांक एमएच-48/एजी-6736 के चालक द्वारा गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाने के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस हादसे में अहमद खान की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका साथी समीर साठवणे गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि दूसरी बोलेरो पिकअप में सवार मनोज कुसराम, राकेश यादव और मोनू दुर्गे भी घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पुलिस ने तीनों घायलों को मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button