कंटेनर ने बाइक सवार को कूचला
मोर्शी तहसील के दापोरी फाटा के पास की घटना

मोर्शी /दि.24– मोर्शी तहसील के दापोरी फाटा के पास तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने एक दुपहिया सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार 23 मई की रात 8.30 बजे के दौरान मोर्शी-वरुड मार्ग पर घटित हुई. हादसे में मृत व्यक्ति का नाम डोंगरयावली निवासी प्रकाश गावंडे (75) है.
जानकारी के मुताबिक कंटेनर क्रमांक बीआर-03/सीबी-1977 यह मोर्शी से वरुड की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था. वहीं दापोरी मार्ग से दुपहिया पर सवार होकर प्रकाश गावंडे डोंगरयावली जा रहा था. दापोरी फाटा के पास कंटेनर के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख के मार्गदर्शन में एएसआई पंकज साबले के दल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच आगे पुलिस कर रही है.