इलेक्ट्रीक वाहनों को समृद्धि, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे व अटल सेतु पर टोल माफी
राज्य सरकार ने लिया बडा फैसला, राज्य मार्गो को लेकर जल्द होगा निर्णय

मुंबई /दि.24– मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे, नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग तथा शिवडी-न्हावा शेवा अटल सेतु पर यात्री इलेक्ट्रीक वाहनों हेतु पूर्ण टोल माफी करनेवाला आदेश सरकार द्वारा गत रोज जारी किया गया.
ज्ञात रहे कि, सरकार द्वारा इलेक्ट्रीक वाहनों के प्रयोग को प्रोत्साहन देनेवाली नीति पर अमल किया जा रहा है. मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को 21 अप्रैल को मंजूरी दी गई थी. परंतु इस नीति से संबंधित शासनादेश जारी नहीं हो पाने की वजह से टोल माफी लागू नहीं हो पाई थी. वहीं अब 24 दिनों के उपरांत यह आदेश जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अख्तियार में रहनेवाले शेष राज्यों मार्गो पर इलेक्ट्रीक वाहनों को 50 फीसद टोल माफी दी जाएगी, ऐसा इससे पहले कहा गया था. परंतु शुक्रवार को जारी हुए आदेश में स्पष्ट किया गया कि, राज्य मार्गो पर इलेक्ट्रीक वाहनों को टोल माफी देने का निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली सुकाणू समिति द्वारा लिया जाएगा और फिर राज्य मार्ग के संदर्भ में लिए गए फैसले को चरणबद्ध ढंग से अमल में लाया जाएगा.