अरुणोदय इंग्लिश स्कूल में ग्रीष्म शिविर सफल
शिविरार्थियों का किया सम्मान

अमरावती/दि.24-व्ही.एम.व्ही परिसर स्थित अरुणोदय इंग्लिश स्कूल व जूनियर कॉलेज ऑफ सायन्स में हालही में ग्रीष्म शिविर का समापन कार्यक्रम में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के आरंभ में अरुणोदय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे के हाथों शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र, टी-शर्ट व पुष्पगुच्छ देकर नवाजा गया. शिविर दौरान सभी छात्रों को श्लोक, बालगीत, जुम्बा, योगासन, क्राफ्ट व आर्ट, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा बास्केटबॉल, क्रिकेट, बेसबॉल, वॉलीबॉल आदि खेलों का भी प्रशिक्षण दिया गया. समापन कार्यक्रम में अरुणोदय इंग्लिश स्कूल के शारीरिक शिक्षक विवेक इंगले का सत्कार डॉ. वसंत लुंगे ने किया. कार्यक्रम में संस्था की सचिव डॉ. भारती लुंगे, अरुणोदय कॉलेज की प्राचार्य विशाखा नाफडे, उपप्राचार्य सीमा कुथे, उपमुख्याध्यापिका नीता कालमेघ, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिल्पा शेरेकर ने किया. आभार मुख्याध्यापका शिल्पा पाजनकर ने माना.