‘जो ध्यावै फल पावै दु:ख बिनसे मन का…’

अमरावती– श्री राधा कृष्ण मंदिर रंगारी गली के 125 वर्ष पूर्ण होने निमित्त आयोजित पाटोत्सव की चित्रमय झलकियां संकलित की है हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल ने. इस समय विधायक खोडके दंपत्ति के साथ मान्यवरों ने भगवान के उत्सव विग्रह की पालखी श्रध्दापूर्वक उठाई और कृष्ण तथा राधा का जयघोष किया. सुबह बदरीले मौसम में परकोटे के भीतर अनूठा भक्तिपूर्ण वातावरण बना था.

 

Back to top button